Breaking News

500 करोड़ से अधिक के फर्जी जीएसटी बिल घोटाले का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार

भुज,  गुजरात के कच्छ जिले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ;सीजीएसटी कमिश्नरेट ने 500 करोड़ रूपये से अधिक के फर्जी जीएसटी बिल घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए इसके मास्टमारमाइंड गुरूकमल सिंह को आज गांधीधाम में गिरफ्तार कर लिया।

उसे गांधीधाम में चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में पांच फरवरी तक जेल भेज दिया। सीजीएसटी के कच्छ कमिश्नरेट की गांधीधाम स्थित कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 38 वर्षीय गुरूकमल ने एक जीएसटी फर्म अपने नाम से तथा 17 अन्य लोगों के नाम से पंजीकृत कराये थे।

वह इन सभी के खाते स्वयं ही संचालित करता था। उसने 531 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल बनाये थे जबकि किसी तरह के माल की आपूर्ति हुई ही नहीं थी। इनके जरिये 97ण्69 करोड रूपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का घोटाला किया गया था। इस मामले की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।