Breaking News

ब्राजील में कोरोना के 50,163 नए मामले, संक्रमित की संख्या 40 लाख के पार

मॉस्को,ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 50,163 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार बढ़कर 4,091,801 हो गई है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात बताया कि इसी अवधि के दौरान कोरोना से 888 लोगों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125,502 हो गई है।

एक दिन पहले देश में 43,773 नए मामले सामने आए थे और 834 लोगों की मौत हुई थी।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वैश्विक आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों के मामले में ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 61 लाख से अधिक है।