Breaking News

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5156 नये मामले, 53 मरीजों की हुई मौत

यूपी में कोरोना के 5156 नये केस,5620 डिस्चार्ज

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों की आयी बाढ़ के बीच संतोषजनक अहसास हुआ जब पिछले 24 घंटों में मिले नये मरीजों की तुलना में पहले से भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या ज्यादा रही।

सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5156 नये मामले सामने आये जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 5620 थी। इस बीच 53 मरीजों की मृत्यु भी हुयी। राज्य में अब तक एक लाख 15 हजार 227 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है वहीं 2638 की मौत भी हुयी है। सूबे में फिलहाल 49 हजार 645 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ में संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है। यहां पिछले 24 घंटे में 767 नये केस सामने आये है वहीं 993 स्वस्थ भी हुये है। जिले में फिलहाल 6941 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं कानपुर में कोरोना के 414 नये मामलों की तुलना में 635 पुराने मरीज स्वस्थ हुये। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 4081 है। इसके अलावा गोरखपुर में 353,प्रयागराज में 234,बरेली में 147,झांसी में 145,वाराणसी में 140,गोंडा में 130,मुरादाबाद में 123,अलीगढ़ में 114 और नोएडा में 104 नये मामले प्रकाश में आये।

राज्य में अब तक कानपुर में सर्वाधिक 325 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि लखनऊ में 235,वाराणसी में 131,प्रयागराज में 109,मेरठ में 125 और आगरा में 104 मरीजों की जान कोरोना की वजह से गयी है।