Breaking News

बुलंदशहर में 54 नये कोरोना मरीज

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सिकंदराबाद के मुख्य मेडिकल अधीक्षक के पुत्र और 3 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार यादव ने सोमवार को यहां कहा कि रविवार की देर रात मिली जांच रिपोर्ट के बाद सिकंदराबाद में 44, ककोड़ में पांच, गुलावठी में दो, खानपुर, डिबाई और स्याना में एक एक मरीज की पुष्टि हुई है । जिले में अब मरीजों की संख्या 233 हो गई है जिनमें सात की मौत और 104 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

नगर के काला आम क्षेत्र निवासी नोएडा में किसी कंपनी में कार्यरत एक महिला,वाजिदपुर में दिल्ली से आया युवक , लोहा व्यापारी समेत दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । खुर्जा में पूर्व में पॉजिटिव पाए आए युवक के संपर्क में आने पर एक युवक भी पॉजिटिव है । ककोड़ क्षेत्र से पांच और सिकंदराबाद क्षेत्र में 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । सिकंदराबाद में 44 मरीजों में सीएससी प्रभारी के पुत्र एक लैब टेक्नीशियन और 2अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी भी शामिल हैं।