माॅस्को, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,504 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,51,874 हो गयी है।
रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,504 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 1240 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।
इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 10,51,874 हो गयी है और प्रतिदिन 0.5 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 698 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 216 और मास्को क्षेत्र में 175 नये मामलों की पुष्टि हुयी है।
इस दौरान कोविड-19 के 102 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,365 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5,734 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 8,68,107 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
रूस में इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 3.99 करोड़ नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।