Breaking News

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1500 रुपये से भी ज्यादा…

नई दिल्ली, भारत में रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के बीच पाकिस्तान में गैस की कीमतों के बारे में जानेंगे तो आंखे खुली रह जाएंगी. पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.65 पाकिस्तानी रुपये प्रति सिलेंडर है. जबकि पाक के गैस सिलेंडर में बस 11.8 किलो गैस ही डाली जाती है. खास बात ये कि पाकिस्तान समेत करीब सभी पड़ोसी मुल्कों में एलपीजी कीमतें हमेशा प्रति किलो गैस के हिसाब से बढ़ती हैं. ना कि पूरे सिलेंडर पर. इसलिए अगर पाकिस्तान में एक रुपये भी एलपीजी के रेट बढ़े तो सिलेंडर में करीब 12 रुपये की बढ़ोतरी हो जाती है.

इस मंदिर में पूजा करने से भगवान का आशीर्वाद नहीं श्राप मिलता है…

सेना में निकली बंपर भर्ती, पहली बार भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म…

इन जंगली गोरिल्लाओं ने अधिकारयों के साथ किया ऐसे काम,देखकर रह जाएंगे हैरान

बांग्लादेश की सरकार ने पिछले साल दिसंबर में अपने देश में रसाई गैस सिलेंडर की कीमतें फिक्स कर दी थीं. लेकिन तब भी यह कीमत 1100 बंग्लादेशी टका थी. भारत में यह कीमत करीब सवा नौ सौ रुपये पड़ेगी. वहां के सिलेंडर में 12 किलो गैस होती है. इसके अलावा म्यांमार (बर्मा) में भी यह कीमतें 1500 क्यात (म्यांमार मुद्रा) है.

Flipkart सेल में मिल रहा है इतने हजार रुपये तक का ऑफर…

बीजेपी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘चौकीदार रैप’