नई दिल्ली,एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली के टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल पर केस किया। एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि इस मामले में दो शिकायतें मिली थीं। इसी आधार पर एफआईआर हुई है।
मीणा के मुताबिक, शीला के खिलाफ दिल्ली सरकार की शिकायत के बेस पर मामला दर्ज किया गया है।शीला के खिलाफ केस बुक किए जाने के लिए दिल्ली सरकार के मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने लेटर भी लिखा था।दूसरी शिकायत दिल्ली के मौजूदा सीएम के खिलाफ बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने रिजिस्टर्ड कराई है।गुप्ता ने केजरीवाल पर 1 साल से भी ज्यादा वक्त तक घोटाले की फाइल और जांच रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाया था।मीणा ने बताया कि मामले की जांच शुरु की जा चुकी है।जरूरत पड़ने पर शीला और केजरीवाल दोनों को ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
400 करोड़ का टैंकर घोटाला दिल्ली में पाने के पानी की सप्लाई के लिए किराए पर टैंकरों को हायर किए जाने के दौरान सामने आया था। जिन कालोनियों में पानी की पाइप लाइनें नहीं हैं, वहां वाटर सप्लाई के लिए टैंकर किराए पर लिए जाने थे। जल बोर्ड को स्टेनलेस स्टील वाले 450 माउंटेड टैंकर किराए पर हायर करने थे।
पहली बार मार्च 2010 में टैंडर निकाला गया। सात साल के लिए जारी टैंडर में कुल लागत 50.98 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इसके कुछ दिन बाद टैंडर को कैंसल कर दिया गया। इस तरह करीब डेढ़ साल में चार बार नए सिरे से टेंडर कैंसल किए गए। आखिरकार दिसंबर 2011 में 10 साल के लिए टैंकरों को किराए पर लेने के लिए टेंडर एसेप्ट किए गए। लेकिन इस बार टेंडर की लागत 50.98 करोड रुपए से बढ़ाकर 637 करोड़ 23 लाख रुपए कर दी गई थी।