लखनऊ, यूपी मे अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल का विस्तार आगामी 27 जून को होगा। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन स्थित गांधी सभागार में होगा। नये मंत्रियों को शपथ प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक की तरफ से दिलाई जाएगी। प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए सरकार का यह आखिरी मंत्रिमण्डल का विस्तार होगा।
वर्तमान में अखिलेश मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री, 22 राज्यमंत्री व 10 स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री हैं।अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में 4 सीटें खाली हैं । अखिलेश सरकार के मंत्रिमण्डल विस्तार में कुछ के विभाग बदलने की कवायद चल रही है, उनमें राजकिशोर सिंह, रघुराज प्रताप सिंह,अहमद हसन व रामगोविन्द चौधरी शामिल हैं और मंत्रिमंंडल में शामिल होने वालों में अम्बिका चौधरी, एमएलसी संजय लाठर, संतोष यादव, आनन्द भदौरिया, सुनील साजन, दीपक यादव, डा संग्राम यादव, के नाम चर्चा में है।
इस बीच खबर है कि बलराम यादव के पुत्र अतरौलिया सीट से विधायक डा संग्राम यादव ने मंत्रिमण्डल में शामिल होने से मना कर दिया है। डा संग्राम यादव अपने पिता की बर्खास्तगी से नाराज चल रहे हैं।