कोरोना के 594 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2931 हुई
February 29, 2020
सोल, दक्षिण कोरिया में जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और देश में 594 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2931 हो गयी है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 16 पर पहुंच गयी है।
कोरियाई रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2931 है तथा मृतकों की संख्या भी बढ़कर 16 हो गयी है। केसीडीसी रोजाना दो बार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे कोरोना वायरस से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है।
देश में यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देनजर सरकार ने रविवार को चेतावनी स्तर को ‘ऑरेंज’ से बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया था।