आई एस के बग़दाद में किये धमाकों में 170 मरे, 150 से अधिक घायल

Bagdad attackबग़दाद, इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए दो धमाकों में  170 लोगों की मौत हुई और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

बग़दाद के कराडा ज़िले में एक विस्फ़ोटकों से भरी लॉरी से एक रेस्तरां के पास धमाका किया गया. दूसरा धमाका बग़दाद के उत्तर में स्थित एक शिया बहुल इलाक़े में हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है.धमाके के वक्त रमज़ान में रोज़े रखने वाले लोग वहाँ बड़ी तादाद में मौजूद थे.

ये बम धमाके इराक़ी सेना के फलूजा को इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े के छुड़ाने के एक सप्ताह के बाद ही हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ यह शहर बग़दाद पर हमला करने के लिए आईएस के लिए लाँचिंग पैड का काम करता था. इराक़ के उत्तर और पश्चिमी इलाक़ों पर आईएस का कब्ज़ा है. इनमें इराक़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर मोसूल भी शामिल है.

कराडा में घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी पर गुस्साए लोगों ने पथराव किया है. घटना शनिवार शाम की है.

 

Related Articles

Back to top button