पुड्डुचेरी, पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 63 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,531 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के नये मामलों में पुड्डुचेरी क्षेत्र से 51, कराईकल क्षेत्र से दो और यानम क्षेत्र से 10 मामले सामने आये हैं।
गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में 39, जेआईपीएमईआर में 12 और कराईकल गर्वनमेंट जनरल हॉस्पिटल में दो और यानम गर्वनमेंट हॉस्पिटल में 10 संक्रमितों को भर्ती कराया गया है।
केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में करीब 44 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज से नौ, जेआईपीएमईआर से 19, कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) से पांच, यानम जीएच से 11 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है।
पुड्डुचेरी में अभी तक कोरोना वायरस से 1,531 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 829 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। केंद्रशासित प्रदेश में वर्तमान में 684 सक्रिय मामले हैं।