वाशिंगटन, अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन डिएगो नौसेना अड्डे में विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस किड पर तैनात 64 सैनिक घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये गये है।
वाशिंगटन के प्रमुख समाचार पत्र डेली हेराल्ड की रिपोर्टो के अनुसार युद्धपोत पर चालक दल के सदस्यों सहित करीब 300 लोग है और मंगलवार को 63 प्रतिशत लोगों का परीक्षण किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट में लेफ्टिनेंट कमांडर मेगन इशाक के हवाले से कहा गया है कि सभी का परीक्षण किया जायेगा। नौसेना कार्यालय ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि जहाज को सैन डिएगो में कीटाणुरहित और साफ किया जा रहा है जबकि क्रू सदस्यों को आईसोलेशन और क्वारंटीन किया गया है।
अमेरिका का यह दूसरा युद्ध पोत है जो कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ है जबकि विमान वाहक युद्ध पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट समुद्र मेें तैनात है। कीड युद्धपोत पूर्वी प्रशांत में बढ़ रही पदार्थो की तस्करी रोकने लिये हाल ही में अभियान पर लगाया गया है।