मेरठ में 67 नये कोरोना संक्रमित, संख्या 3200

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को 21 महिलाओं समेत 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 3200 पहुंच गई है।

लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 3463 नमूने लिये गये थे जिनमें 67 नये कोरोना संक्रमितों में 21 महिलायें, 12 छात्र और 34 अन्य पुरुष शामिल हैं।

उन्होंने बतायाक जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 3200 पहुंच गई है जबकि अब तक कुल 2516 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 576 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक संक्रमित की आज मृत्यु होने के साथ अब तक 108 की मृत्यु हो चुकी है ।

Related Articles

Back to top button