Breaking News

आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अभियान

बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती मे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 9 अगस्त तक अभियान चलेगा।

मगंलवार को आधिकारिक सूत्रो ने यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 67 हजार परिवार में कम से कम एक व्यक्ति का कार्ड बन चुका है। करीब 1.59 लाख परिवार योजना से आच्छादित हैं। जो परिवार अभी भी आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, उन्हें चिह्न्ति करते हुए कार्ड बनाया जाना है।

जिले के सभी विकास खण्डो में चार स्थानों पर कैंप लगाया जा रहा है। स्थानीय आशा कार्यकर्ता के सहयोग से आच्छादित परिवार के लोगों को कैंप तक लाने के लिए कहा गया है। लाभार्थी को अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर जाना है। कैंप में निःशुल्क कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।