मुंबई, बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर का कहना है कि फिल्म वो सात दिन ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये चार दशक से अधिक का समय हो गया है।
अनिल कपूर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘1977 से 1983 में काम कर रहा था और अपनी जिंदगी में एक ऐसा चांस पाने के लिए स्ट्रगल कर रहा था जो सब कुछ बदल दे और फिल्म ‘वो सात दिन’ वही चांस थी।”
अनिल कपूर ने कहा, “जिंदगी को बदल देने वाला पल और किरदार और तब से मेरे सारे सपने पूरे हो गए। तब से मैं खुद को इस काम को करने के लिए बहुत खुशकिस्मत महसूस करता हूँ।”
गौरलतब है कि फिल्म ‘वो सात दिन’ में अनिल कूपर ने प्रेम प्रताप का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और पद्मिनी कोल्हापुरे मुख्य भूमिका में नजर आए थे।