Breaking News

मोदी सरकार महत्वपूर्ण कार्य निजी कंपनियों को दे रही, जिनमें आरक्षण नहीं है-मायावती

mayawtiनई दिल्ली,  बहुजन समाज पार्टी  की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को भी केन्द्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि वह सरकारी परियोजनाओं को निजी हाथ में सौंप रही है जिनकी कंपनियों में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण देने का कोई प्रावधान नही हैं।

मायावती ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सभी महत्वपूर्ण कार्य निजी क्षेत्र की कंपनियों को दे रही है जिनमें अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण देने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई है जो निजी कंपनियों के हाथ में खेलेगी तथा अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां पीछे छूट जाएंगी। दूसरी ओर, भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने मायावती के आरोप का खण्डन करते हुए कहा कि लोकसभा में अनुसूचित जातियों को आरक्षण देने वाला संशोधित विधेयक 2017 गत दिवस पारित किया गया है जिसमें ओडिशा में अनुसूचित जातियों की सूची में सुधार करने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *