इंदौर में कोरोना के 70 नए मामले

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 70 नये मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 6225 तक जा पहुंची है। वहीं कल चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 299 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 4366 रोगी स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 01 लाख 21 हजार 09 सौ 30 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, इनमें से कल जांचे गये 1606 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे इन सैम्पलों में 1506 असंक्रमित तथा 70 संक्रमित पाये गये हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि कल दर्ज चार मौतों में 2 मौतें जुलाई की, एक अप्रैल माह तथा एक मई माह की है। जिसके बाद मृतकों की संख्या 299 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि कल 74 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी किये जाने के बाद अब तक कुल 4366 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है जिसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 1560 है। जबकि संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 4945 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी है।

Related Articles

Back to top button