Breaking News

सड़क निर्माण की 300 योजनाओं का कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ

पटना, बिहार सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच राज्य के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश में सड़क निर्माण की चल रही 300 योजनाओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का आज निर्णय लिया।

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यहां विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ लाॅकडाउन की अवधि में पथ निर्माण की गतिविधियां शुरू करने एवं कार्यालय प्रबंधन के बारे में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य में पथ निर्माण से संबंधित कार्यरत 300 योजनाओं का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा।

श्री यादव ने बताया कि तीन महत्त्वपूर्ण मेगा परियोजनाएं मोकामा में गंगा नदी पर अंटा घाट-सिमरिया छह लेन पुल, कच्चीदरगाह-विदुपुर पुल, महात्मा गांधी सेतु, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दीघा एलिवेटेड पथ एवं सोन नदी पर अवस्थित कोईलवर पुल का निर्माण कार्य फिर से प्रारंभ हो गया है।