नयी दिल्ली , देश में कोरोना से हुई 70 प्रतिशत मौतें केवल तीन राज्यों से हुईं ?
देश में वैश्विक महामारी कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक कुल 3476 लोगों की जान गई है जो देश में अब तक कोविड-19 से हुई कुल मौतों का लगभग 70 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7964 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 173763 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 4971 लोगों की मौत हुई है तथा 82370 लोग स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य…………… संक्रमित…..सक्रिय मामले…..ठीक हुए….मौत
कुल मामले……173763………..86422……….82370……4971