Breaking News

75 वर्षीय बुजुर्ग सैलानी समुद्र में डूबी

पणजी,उत्तर गोवा जिले के मोर्जिम तट के नजदीक नॉर्वे की 75 वर्षीय महिला सैलानी समुद्र में डूब गई।

परनेम थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इर्लिन्डा स्कोगलुंड नाम की बुजुर्ग सैलानी बुधवार को नहाने के लिए समुद्र गई थी और वहां लहरों में फंस गई जिस वजह से यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों के एक समूह ने बुधवार दोपहर को समुद्री चट्टानों के पास शव को देखा और तट पर जीवनरक्षक गार्डों को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि शव को पानी में से निकाला गया और गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के बारे में महिला के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।