Breaking News

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 7883 नये मामले, 7034 हुए स्वस्थ

बेंगलुरु, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 7,883 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1.96 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 57 फीसदी से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,96,494 हो गयी है। इस दौरान 7,034 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,12,633 हो गयी है। स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़कर 57.32 फीसदी पहुंच गयी है जो मंगलवार को 55.98 प्रतिशत थी।

इसी अवधि में 113 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,510 हो गयी है।
चिंता की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 737 मरीजों की वृद्धि हुई है। आज राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 80,343 हो गये जो मंगलवार को 79,606 रह गये थे। गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है।