नई दिल्ली, कश्मीर की 8 साल की बच्ची तजामुल इस्लाम ने वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचने के साथ ही देश का नाम रोशन किया है। तजामुल ने हाल ही में इस चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में यूएसए के प्रतिद्वंद्वी को हराया। यह चैंपियनशिप इटली के ऐंड्रिया में हो रही थी और इसमें कुल 19 देशों ने हिस्सा लिया था। केवल दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली तजामुल बंदीपोड़ा जिले की रहने वाली हैं। तजामुल के कोच फासिल अली ने कहा है कि किसी सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ी ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। भारत में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को उतनी तवज्जो नहीं मिलती, ऐसे में तजामुल की यह उपलब्धि काफी सराहनीय है। तजामुल ने पिछले साल नई दिल्ली में हुई सब जूनियर वर्ग नैशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। काफी कम उम्र में नाम कमाने वाली तजामुल से आने वाले दिनों में भी ऐसे ही सराहनीय प्रदर्शन की उम्मीद है।