नयी दिल्ली , देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले कुल 1,130 कोरोना मरीजों में से 86 प्रतिशत मरीज देश के दस राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के थे। इस दौरान देश में राष्ट्रीय औसत कोरोना मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 20 सितंबर को सर्वाधिक 455 कोरोना मरीजों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके अलावा कर्नाटक में 101, उत्तर प्रदेश में 94, पश्चिम बंगाल में 61, तमिलनाडु में 60, आंध्रप्रदेश में 57, पंजाब में 56, दिल्ली में 37, हरियाणा में 29 और मध्य प्रदेश में 27 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा।
मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों में से 76 प्रतिशत मामले देश के 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। महाराष्ट्र में अकेले 20,627 नये मामलों की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों वाले राज्यों में शामिल पंजाब में कोरोना मृत्यु दर 2.9 प्रतिशत है। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में 2.7 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल तथा मध्य प्रदेश में 1.9 प्रतिशत, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर में 1.6 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.5 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 1.4 प्रतिशत, राजस्थान में 1.2 प्रतिशत, हरियाणा में 1.0 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश और झारखंड में 0.9 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.8 प्रतिशत, तेलंगाना में 0.6 प्रतिशत, बिहार में 0.5 प्रतिशत तथा असम और केरल में 0.4 प्रतिशत है।