हमें उन ताकतों से बचना होगा जो देश समाज को बांटना चाहती है-मुख्यमंत्री अखिलेश

akhilesh yadavलखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा परिसर में तिरंगा फहराया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज हम आजाद देश में है, हमें वैसी ताकतों से बचना होगा जो देश समाज को बांटना चाहती है। समाजवादियों ने देश को नयी दिशा-दशा दी। तरक्की हुयी है, देश में अभी गरीबों किसानों के लिये काफी कुछ करना बाकि है।

उन्होने कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास का काम कर रही है,विश्व स्तरीय सडकें,समाजवादी पेंशन, युवाओं को रोजगार देने के लिये सरकार ने काम किया ..गांव गांव तक एम्बुलेंस की सेवा पहुंचायी। समाजवादियों ने जो रास्ता दिखाया वही तरक्की का रास्ता है ..समाजवादियों की नीतियों से ही सबको रोजगार सबको तरक्की मिलेगी।

 

 

Related Articles

Back to top button