9 वीं गोरखा राईफल्स का द्विशताब्दी समारोह आयोजित, आज अंतिम दिन
November 11, 2017
वाराणसी, 9 वीं गोरखा राईफल्स भारतीय सेना के सबसे पुराने रेजीमेंटों मे से एक एवं उच्च वीरता पदकों से अलंकृत रेजीमेंट है। इस रेजीमेंट के स्थापना के 200 वर्ष पूरा होने पर द्वि शताब्दी समारोह का आयोजन 08 से 11 नवंबर तक वाराणसी छावनी स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर मे किया गया। आज कार्यक्रम का आखिरी दिन है।
इस उपलक्ष्य मे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे सेवारत् एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों और वीर नारियों ने भाग लिया। समारोह मे यूके से आये भूतपूर्व ब्रिटिश गोरखा आफीसर्स के परिवारों के 12 सदस्यों ने भाग लिया।
समारोह के पहले और दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रमों मे थल सेना अध्यक्ष एवं गोरखा ब्रिगेड अध्यक्ष बिपिन रावत तथा सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा मधूलिका रावत मौजूद थीं। समारोह मे भारी संख्या मे नेपाल के दूर दराज इलाकों से आये 500 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान जनरल बिपिन रावत ने भूतपूर्व सैनिकों से रूबरू हुये। उनहोने युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर जांबाज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। जनरल ने प्रथम दिवस आवरण का विमोचन भी किया। इस अवसर पर एक शानदार परेड के आयोजन के साथ-साथ वीर नारियों को भी सम्मानित भी किया गया। समारोह के दौरान साहसिक और हैरतअंगेज मोटर साईकिल प्रदर्शन, काम्बैट फ्रीफाल, पैरामोटर फ्लाइट, बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया गया।