90वें ऑस्कर समारोह को किम्मेल करेंगे होस्ट

लॉसएंजिलिस, ऑस्कर पुरस्कार के इस वर्ष के होस्ट जिम्मी किम्मेल अगले वर्ष भी इस समारोह की मेजबानी करेंगे। दरअसल इस वर्ष समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ पिक्चर की घोषणा में कुछ गड़बड़ी हो गई थी और उस स्थिति को उन्होंने जिस समझदारी से संभाला उसी के चलते उन्हें अगले वर्ष अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट करने का मौका मिल रहा है।

किम्मेल की परिस्थिति को संभालने की क्षमता ने ऐकेडमी के अध्यक्ष चेरिल बोन इसाक को काफी प्रभावित किया। माइकल डी लूका और जेनिफर टोड भी 90वें पुरस्कार समारोह के निर्माता के तौर पर वापसी कर रहे हैं। बोन इसाक ने कहा, जिम्मी, माइक और जेनिफर वास्तव में ऑस्कर की ड्रीम टीम है।

Related Articles

Back to top button