Breaking News

तुर्की में कोरोना के 902 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 222402 हुई

अंकारा, तुर्की में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 902 नये मामले दर्ज किये गये, जिसके कारण यहां पर इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 222402 हो गई।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके कारण 19 मरीजों की मौत हुई और इसके बाद देश मृतकों का आंकड़ा 5545 हो गया। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 43404 सैंपलों की जांच हुई, जिसको मिलाकर देश में अब तक 4403031 सैंपलों की कोरोना की जांच हो चुकी है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1203 मरीज इससे ठीक हुए। देश में अब तक 205214 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश में इस समय 1244 मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा है।