रामल्लाह, फिलिस्तीन में कोरोना वायरस के बुधवार को 963 नए मामले सामने आए जबकि और 15 मरीजों की मौत हुई। फिलिस्तीन के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
फिलिस्तीन के स्वास्थ मंत्री माई अल-काइला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब से देश में कोरोना वायरस का प्रकोप हुआ है तब से अब तक यहां इसके 42379 मामले सामने आए हैं और 276 लोगों की मौत हुई है जबकि 29583 स्वस्थ हुए हैं।
मंत्री ने बताया कि देश में इस वायरस से संक्रमणमुक्त होने की दर 69.8 फीसदी है जबकि मृत्यु 0.7 फीसदी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद इशताये ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा प्रशासन को कोरोना के एहतियात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।