नयी दिल्ली, शाओमी ने रेडमी नोट 8 सीरीज के स्मार्ट फोन नोट 8 प्रो और नोट 8 लांच किये हैं। शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने फोन लांच करते हुए कहा कि नोट 8 प्रो कंपनी का ऐसा पहला फोन है जो इन.बिल्ट अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है।
दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप लगा है। नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के अलावा बॉक्स में 18 वॉट चार्जर लगा जबकि नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमराए 4500 एमएएच बैटरी लगायी गयी।
उन्होंने कहा कि कंपनी के आज लांच रेडमी नोट 8 के दो वैरिएंट में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में मिलेंगे। रेडमी नोट 8 की बिक्री 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ये फोन मूनलाइट व्हाइटए ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में मिलेंगे। ये फोन जल्द ही ग्राहकों को मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग ऑफर के तहत एयरटेल के 249 रुपए और 349 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनेफिट मिलेगा।
रेडमी नोट 8 प्रो में 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज 8 जीबी रैम ़ 128 जीबी स्टोरेज है। श्री जैन ने कहा कि कंपनी ने नोट 8 प्रो को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन गामा ग्रीनए हालो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस फोन 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से मिलने शुरू होंगे। इसे एमआई डॉट कॉमए एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।