नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी की बात, सरकार ने नही सुनी
October 16, 2019
नयी दिल्ली, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी की बात, सरकार ने नही सुनी। यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने लगाया है । उन्होने कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने जब आर्थिक मंदी के प्रति आगाह किया था तो सरकार में किसी ने उनकी बात ही नहीं सुनी।
आईएनएक्स मीडिया मामले में हेराफेरी के आरोप में न्यायिक हिरासत में लिए गये श्री चिदम्बरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। श्री चिदम्बरम पैसे के लेनदेन में गड़बड़ी के आरोप में कई दिन पहले न्यायिक हिरासत में लिए गए थे और आज ही निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा जब नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है तो सरकार में बैठे किसी व्यक्ति ने उनकी बात पर ध्यान ही नहीं दिया। मैं देश की आर्थिक स्थिति को इंगित करने वाले दो ट्वीट हर दिन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए करूंगा।
उन्होंने कहा आज के आर्थिक इशारे पर मेरे ट्वीट हैं, एक, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति खपत में गिरावट आयी है। दूसरा, भूख वाले आंकड़े में भारत 117 देशों में 112वें स्थान पर