विश्व में 82 करोड़ लोगों को भोजन नहीं, वही हर साल बर्बाद हो रहा एक अरब टन अन्न
October 17, 2019
नयी दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वैश्विक खाद्य स्थिति पर चिंता व्यक्त की है ।
संरा प्रमुख की यह चिंता ऐसी पृष्ठभूमि में गयी है जबकि विश्व में 82 करोड़ लोगों को खाने के लिये पर्याप्त
भोजन नहीं है, वही हर साल एक अरब टन से अधिक अन्न बर्बाद हो रहा है ।
विश्व खाद्य दिवस पर बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र, भारत की ओर से जारी विज्ञप्ति में गुतारेस ने कहा,
‘‘ यह अस्वीकार्य है कि ऐसे समय में भूख का विषय बढ़ रहा है जब दुनिया हर वर्ष एक अरब टन भोजन
बर्बाद हो रहा है । ’’
उन्होंने कहा कि दुनिया में दो अरब पुरूष, महिला और बच्चे मोटापे से ग्रस्त हैं ।
अस्वास्थ्यकर भोजन बीमारी और मौत के खतरे को बढ़ा रहा है ।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, ‘‘ ऐसे में समय आ गया है कि हम जो उत्पादन करते है और उपभोग करते
हैं, उसमें बदलाव किया जाए और ग्रीन हाऊस गैस के उत्सर्जन को कम करें । ’
उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व खाद्य दिवस दुनिया में भूख को शून्य करने (मिटाने) का आह्वान करता है जहां
सभी के लिये वहनीय एवं पोषक भोजन उपलब्ध हो । ’’
#india #food 2019-10-17