Breaking News

न्यूज एंकर की पत्नी की हत्या का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार

इटावा, उत्तर प्रदेश पुलिस ने न्यूज एंकर की पत्नी की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने न्यूज एंकर की पत्नी दिव्या मिश्रा की हत्या का खुलासा करते हुये उसके पति समेत तीन टीवी पत्रकारों का गिरफतार करने का दावा किया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज  बताया कि 14 अक्टूबर दो से तीन बजे के बीच दिव्या मिश्रा की उसके कटरा बलसिंह स्थित आवास की तीसरी मंजिल मे हत्या कर दी गई थी । उन्होंने बताया कि पुलिस के लिये चुनौती बने दिव्या मिश्रा हत्याकांड का घटना के चौथे दिन पुलिस ने खुलासा किया ।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

उन्होंने बताया कि हत्या के बाद पुलिस पडताल मे सर्विलांस के अलावा अन्य तथ्यों से पूछताछ मे इस बात का खुलासा हुआ कि न्यूज एंकर अजितेश मिश्रा की एक न्यूज चैनल मे काम करने वाली महिला पत्रकार से अवैध संबध थे। जिसके बाद से वह अपनी पत्नी का बीच से हटाना चाहता था । इसी को लेकर दिव्या और अजितेश मिश्रा के बीच करीब आठ माह से विवाद चल रहा था ।

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

श्री मिश्र ने बताया कि पत्नी की हत्या के मामले में अजितेश मिश्रा , पत्रकार अखिलेश कुमार सिंह और साथ में ही काम करने वाली महिला साथी भावना आर्या को गिरफतार कर लिया गया है । न्यूज चैनल में काम करने वाली पत्रकार भावना आर्या से संबधो के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि भावना के चैनल से इस्तीफा देने के बाद अजितेश ने भी 30 सितम्बर को एफण्एमण्चैनल को छोड दिया था । अजितेश के साथ काम करने वाले एमण्एफण्न्यूज चैनल पत्रकार अखिलेश सिंह ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया ।

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अखिल सिंह दिव्या का मुंह बोला भाई बन कर रहता था, नोएडा में दिव्या ने राखी भी बधवाई थी लेकिन जब दिव्या को मारने आया और दिव्या ने अपनी शादी का एलबल दिखाया था उस समय अखिल ने दिव्या को मारने का इरादा छोड़ दिया लेकिन अजितेश ने दिव्या की हत्या के लिए दबाब बनाया।

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

उन्होंने बताया कि दिव्या के मोबाइल ने खोला हत्या का राज खोला है । शादी के चार साल बाद दिव्या के बच्चा न होना भी हत्या की वजह में से एक है । इस हाई प्रोफाइल केस में पुलिस की जांच में दिव्या के पति न्यूज एंकर अजितेश मिश्रा द्वारा हत्या कराये जाने स्पष्ट हुआ है । जिसके बाद पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

उन्होंने बताया कि अजितेश अपनी पत्नी की हत्या के बाद भावना से शादी करना चाहता था इसी के चलते उसने एक रात शराब पिलाने के बाद पत्रकार साथी अखिल सिंह से दिव्या की हत्या करने के हामी भरवा ली । इसी कडी मे अखिल 14 अक्टूबर को इटावा आया और दिव्या के घर पर होशियारी से पहुंचा जब दिव्या और अखिल चाय पीकर फ्री हो गया उसके बाद दिव्या की हत्या उसने गुलदस्ता सिर मे मार कर दी और बडे ही आराम से घर से हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया । उन्होंने दिव्या हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15000 रूपये का इनाम देने का भी ऐलान किया।

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

राष्ट्रपति ने ‘हड्डी-पसली तोड़ने’ की दी चेतावनी…..

पीएम मोदी की भतीजी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..