उद्योगपति मुकेश अंबानी ने खोजा, देश में ‘बिजनेस’ के लिए सबसे उपयुक्त स्थान
October 18, 2019
नई दिल्ली, उद्योगपति मुकेश अंबानी ने , देश में ‘बिजनेस’ के लिए सबसे उपयुक्त स्थान ढूंढ निकाला है।
देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज कहा कि देश में ‘बिजनेस’ के लिए मध्यप्रदेश सबसे उपयुक्त स्थान है।
श्री अम्बानी ने यहां आयोजित मैग्नीफिसेन्ट एमपी 2019 निवेश सम्मेलन में पधारे देश के जाने-माने उद्योगपतियों को ‘वेबकॉस्ट’ के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा इसके अलावा प्रदेश में सौर ऊर्जा और नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा विशेष ध्यान है।
हम यहां 45 स्थानों पर अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करेंगे। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में हम प्रदेश के पेट्रोल-रिटेल आउटलेट की संख्या को दोगुना कर देंगे।
श्री अंबानी ने अपने लगभग चार मिनट 40 सेकेंड के संवाद संदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा भी की।
उन्होंने दावा करते हुये कहा कि हमने बीते कुछ वर्षों में मध्यप्रदेश में 20 हजार करोड़ का निवेश किया है।