भाजपा ने लोकायुक्त से की ये शिकायत, मुख्यमंत्री पर लगाये गंभीर आरोप
October 23, 2019
नयी दिल्ली, दिल्ली भाजपा ने लोकायुक्त से शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। शिकायत में कहा गया है कि महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए जारी किये जाने वाले टिकट पर केजरीवाल अपना चित्र लगाना चाहते हैं।
दिल्ली सरकार की मुफ्त यात्रा योजना के तहत 29 अक्टूबर से महिला यात्रियों को दस रुपए मूल्य के गुलाबी टिकट जारी किए जाएंगे। जारी किए गए टिकटों की संख्या के आधार पर सरकार ट्रांसपोर्टर को भुगतान कर देगी।
दिल्ली लोकायुक्त से शिकायत करने के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने उप राज्यपाल अनिल बैजल को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि वे केजरीवाल द्वारा शक्ति के दुरुपयोग को रोकें।
गुप्ता ने कहा कि सरकारी खजाने की बर्बादी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार को टिकट छापने और वितरित करने से रोका जाना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि यदि टिकटों पर चित्र की छपाई को तत्काल प्रभाव से नहीं रोका गया तो व्यक्तिगत महिमामंडन के लिए शक्ति के दुरुपयोग से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का ह्रास होना शुरू हो जाएगा।
याचिका में यह भी कहा गया है कि गुलाबी टिकटों पर मुख्यमंत्री का चित्र छापने से दिल्ली परिवहन निगम को प्रचार का पैसा नहीं मिलेगा।
याचिका में कहा गया है कि संभावित जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपनी निजी योजना नहीं है। इसमें करदाताओं का मेहनत से अर्जित पैसा लगा है और इसे व्यक्तिगत राजनैतिक आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह अनैतिक ही नहीं गैरकानूनी भी है।
हालाँकि आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने भाजपा से प्रश्न किया, “हमारे प्रधानमंत्री का चित्र आयुष्मान भारत योजना आदि सभी बैनरों पर है, भाजपा इसके बारे में शिकायत क्यों नहीं करती?”