यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रियंका गांधी को कहा ये….
October 24, 2019
लखनऊ,कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के बढ़ते अपराधिक मामलों पर यूपी की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.
प्रियंका गांधी को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यने कहा कि वह टि्वटर वाली नेता हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि वह क्या कहती हैं इसका कोई मायने नहीं है. मायने सिर्फ ये है कि हम कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में प्रभावी कदम उठा रहे हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कानून-व्यवस्था से जुडे प्रियंका गांधी के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केशव मौर्या ने कहा कि ‘कांग्रेस मु्द्दाविहीन है. लंबे समय तक उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस का शासन रहा है, और देश में भी बहुत समय तक कांग्रेस का शासन रहा है.
जब प्रदेश में रहे तो प्रदेश को सम्भाल नही पाये, और जब देश में रहे तो देश को नहीं संभाल पाए. अभी 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में बड़े-बड़े दावे करने वाली कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा जी ने कहा था कि हम यूपी में बीजेपी के विजय रथ को रोक देंगे, लेकिन वो अपने पार्टी के अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गाँधी को भी अमेठी में हारने से नहीं बचा पाईं. वो बुरे तरीके से हारे और बीजेपी वहां भी जीत गई.