Breaking News

करण जौहर अब बिंदु दारा के बेटे को करेंगे लॉन्च, इस फिल्म से होगी बॉलीवुड में एंट्री

मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अब विंदू दारा सिंह के बेटे फतेह रंधावा को लाॅन्च कर सकते हैं। करण जौहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के चलते सुर्खियों में हैं।

इस फिल्म के साथ ही वह टीवी कलाकार लक्ष्य को लॉन्च करने जा रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म के साथ ही विंदू दारा सिंह के बेटे फतेह रंधावा भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

करण, फतेह के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि फतेह वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के स्तर पर बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित कर सकते हैं।

विंदू दारा सिंह अपने बेटे के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि फतेह ने पिछले चार सालों में एक्टिंग को लेकर काफी मेहनत है और ये उसकी मेहनत का ही परिणाम है।