मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ राकांपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल को उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में एक डॉक्टर ने कहा कि उन्हें नाक से हल्का खून बह रहा था।
भुजबल के एक सहयोगी ने बताया, ‘‘उन्हें सीने में दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। उन्हें आगे के इलाज के लिए जसलोक अस्पताल में भेज दिया गया।’’
महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री 72 वर्षीय भुजबल ने हाल ही में येओला से विधानसभा चुनाव जीता है।