ये बॉलीवुड अभिनेत्री दिल्ली में प्रदूषण को लेकर है बहुत चिंतित….
November 4, 2019
नयी दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर चिंता जतायी है। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म द वाइट टाइगर की शूटिंग कर रही हैं। दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
प्रियंका चोपड़ा ने भी इस प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है और बताया है कि उन्हें भी प्रदूषण की वजह से शूटिंग करने में काफी दिक्कत हो रही है।प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपना एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वो मास्क पहने हुए हैं और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अपनी बात कही है।
इंस्टाग्राम पर इस फोटो के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है- ‘द वाइट टाइगर की शूटिंग के दिन…इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस हालात में यहां कैसे रह रहे हैं। शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है। गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें। सभी लोग अपना ध्यान रखें।’
इससे पूर्व प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया था कि वो दिल्ली में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा पहले भी प्रदूषण को लेकर आवाज उठा चुकी हैं और एक बार उन्होंने दिवाली पर पटाखे ना जलाने की भी अपील भी की थी। प्रियंका ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें अस्थमा है। ऐसे में उन्हें ज्यादा दिक्कत भी होती है।