मत्रियों ने ली शपथ, छह कैबिनेट व चार राज्‍यमंत्री बनाए गए

चंडीगढ़,  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी 14 दिन पुरानी सरकार का आज विस्तार करते हुये इसमें छह कैबिनेट और चार राज्यमंत्रियों को शामिल किया है। आज यहां राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता कीशपथ दिलाई ।

कैबिनेट मंत्री के रूप में अनिल विज, कवंरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जयप्रकाश दलाल , डा़ बनवारी लाल और राज्यमंत्रियों के रूप में ओमप्रकाश यादव, कमलेश ढांडा,अनूप धानक और संदीप सिंह ने शपथ ली।मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोटे से पांच और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया जबकि राज्यमंत्रियों में भाजपा से तीन और जननायक पार्टी से एक को मंत्री बनाया गया।

Related Articles

Back to top button