जम्मू, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के जम्मू.कश्मीर के राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और माेर्टार दागे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहाए श्पाकिस्तान ने सोमवार को शाम चार बजकर 15 मिनट पर बिना किसी उकसावे के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की तथा माेर्टार दागे। प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान ने इससे पहले रविवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में गोलीबारी की थी।
पाकिस्तान ने आठ नवंबर को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की थी जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने जम्मू.कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद.370 और अनुच्छेद.35ए को निरस्त करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था उसके बाद से ही पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।