Breaking News

लखनऊ में भारी बारिश, स्कूलों में उपस्थिति 50 फीसदी तक

lucknowलखनऊ,  लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जाम की समस्या पैदा हो गई। इस बारिश से हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले एक सप्ताह से जारी गर्मी व उमस का दौर समाप्त हो गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बारिश पूरे दिन जारी रहने का अनुमान जताया है। बारिश तड़के चार बजे से शुरू हुई, जो लगातार तीन घंटे तक जारी रही। इससे शहर के कई इलाकों, खासकर निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई।

गोमतीनगर सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को दिक्कतें पेश आईं। पिछले दो सालों में ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण शहर के नगर निगम ने नालियों और बड़े नालों को साफ करने के लिए संभवतः उचित प्रयास नहीं किए, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई, यहां तक कि उन क्षेत्रों में भी जहां पहले ऐसी समस्याएं नहीं होती थीं। नगर निगम के अधिकारियों ने भी सफाई सही तरीके से नहीं किए जाने की बात स्वीकार की, लेकिन कहा कि नालियों की सफाई का काम जारी है। बारिश के कारण कई विद्यालयों में उपस्थिति 40 से 50 फीसदी ही रही। सुबह की कुछ उड़ानों में भी कुछ विलंब हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *