सिंगापुर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगापुर की दो दिन की यात्रा के दौरान बुधवार को क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा कर द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
श्री राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, “ सिंगापुर में आज क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्व युद्ध में जान गवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।” उन्होंने कहा, “बहादुर पुरुषों और महिलाओं की वीरता और बलिदान की गहरी भावना को नमन।
”क्रांजी स्मारक दरअसल भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, मलाया, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के पुरुषों एवं महिलाओं को समर्पित है जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान की सेना से सिंगापुर और मलाया के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे।
गौरतलब है कि श्री सिंह भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर सोमवार की रात यहां पहुंचे।