नई दिल्ली, फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ का गया हुआ गाना ‘याद पिया की आने लगी’ रिलीज होते ही काफी ट्रोल हो रहा है। इस गाने में दिव्या खोसला कुमार और टिकटॉक स्टार फैज़ु ने एक्ट किया है। नेहा के इस नए म्यूजिक एलबम में दिव्या खोसला अपनी एक्टिंग से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। गाने की वीडियो यूट्यूब पर वायरल है, जिसे अभी तक लगभग 40 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये गाना यू ट्यूब पर टॉप टेंडिंग वीडियो में देखा जा रहा है।
आपको बता दें दिव्या खोसला एक एक्ट्रेस, प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर हैं. वह टी-सीरीज़ के फाउंडर गुलशन कुमार की बहू हैं और भूषण कुमार की पत्नी है इन दोनों ने साल 2005 मेंं शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ फ़िल्म से डेब्यू करने वाली दिव्या ने तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
एड फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और फीचर फिल्मों का डायरेक्शन करने के बाद दिव्या लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर फिल्मों में नजर आएंगी । अब वो जॉन अब्राहम की सीक्वल फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में हीरोइन बन कर आ रही है।