छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री हिना खान अब बड़े पर्दे पर हीरोइन बन कर नजर आने वाली है। आज फिल्म ‘हैक्ड’ से हिना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। वहीं फर्स्ट लुक जारी करते हुए हिना ने फिल्म की रिलीज डेट का आज खुलासा किया है।
‘हैक्ड’ फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। साइबर क्राइम पर आधारित इस हॉरर थ्रिलर फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अमर पी ठक्कर और कृष्णा भट्ट। हिना फिल्म में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली हैं।
हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ दिख रही हैं। हिना ने डीप नेक वाली ड्रेस पहनी हुई है जिसमें व बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस फोटो के साथ रिलीज डेट को बताते हुए लिखा कि मेरी डेब्यू फिल्म हैक्ड की तस्वीर। इस फिल्म में हिना खान के अलावा रोडन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी खास रोल में दिखाई देंगे।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। इस फिल्म में आप देखेंगे अगर कोई शख्स आपकी निजी जिंदगी में इंटरनेट के जरिए दाखिल हो जाए तो क्या होगा।