जानिये देश में मौजूद आधार सेवा केंद्रों के शुल्क और समय के बारे में
November 21, 2019
नयी दिल्ली, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अब देशभर में 21 आधार सेवा केंद्र परिचालन में है। प्राधिकरण ने कहा कि यह उसकी देशभर में ऐसे 114 केंद्र खोलने की योजना का हिस्सा है।
यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि वह आधार पंजीयन और जानकारी अद्यतन के लिए ऐसे 114 एकल आधार केंद्र खोलने की दिशा में काम कर रहा है। ये केंद्र बैंक, डाकघर और अन्य राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे 35,000 आधार पंजीयन केंद्रों से अलग हैं। यूआईडीएआई ने बताया कि यह 21 केंद्र दिल्ली, आगरा, हिसार, भोपाल, चेन्नई, लखनऊ, पटना, देहरादून, गुवाहाटी एवं अन्य स्थानों पर काम कर रहे हैं।
प्राधिकरण की योजना 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की है। आधार सेवा केंद्रों पर प्रतिदिन 1,000 तक आधार पंजीयन या आधार कार्ड जानकारी अद्यतन करायी जा सकती है। यह केंद्र सप्ताह के सातों दिन सवेरे साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक खुले रहते हैं। आधार पंजीयन निशुल्क होता है। जबकि आधार में जानकारी सही कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।