प्रधानमंत्री ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर किया नमन
December 3, 2019
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर मंगलवार को उन्हें याद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. प्रसाद को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, “देश के पहले राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने आजादी के आंदोलन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभायी, साथ ही संविधान के निर्माण में भी विशिष्ट योगदान दिया। विनम्रता और विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।”
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर 1884 को जीरादेई (बिहार) में हुआ था।
उनके पिता का नाम महादेव सहाय और माता का नाम कमलेश्वरी देवी था।