सर्दियों का मौसम मेक अप के लिए सबसे बेस्ट होता है. क्योंकि इस मौसम में पसीनें की वजह से मेकअप बहने का डर नही होता है ठंड के मौसम में आप अपने मेकअप के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर अपने लुक को और बेहतर बना सकते हैं.
मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को क्लीनजिंग मिल्क से साफ करें. मेकअप करने से पहले जरूरी है कि आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें क्योंकि ठंड के मौसम में स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है.
इसके बाद अपने चेहरे पर प्राइमर लगाए प्राइमर लगाने के बाद अपनी स्किन टोन से मैचिंग कलर का फाउंडेशन लगाएं. ठंड के मौसम में हमेशा क्रीम बेस फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें. बेस को अच्छी तरह से स्किन में ब्लेंड करें. जिससे वो पैची न दिखे फिर कॉम्पेक्ट लगाएं.
इस मौसम में आप आखों को बोल्ड लुक दे सकती हैं इसके लिए ब्लैक और ब्राउन आई शेडो लगा कर आंखों को स्मोकी लुक दें. आंखो पर काजल, लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल जरूर करें.
ठंड के मौसम में होठो को रूखेपन से बचाने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं. इससे आपके होठों में नमी बनी रहेगी. नमी वाले होठों पर कोई भी डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं आप महरून, रेड, पिंक और ब्राउन कलर्स की लिपस्टिक लगा सकती है. इससे होंठ खूबसूरत दिखतें है.
चेहरे पर फ्रेश लुक और शाइन के लिए गालों पर हल्के हाथों से ब्लशर या ब्रॉन्ज लगाएं. ये आपके चेहरे को अलग ही चमक देगा.