Breaking News

सीबीआई ने की बड़ी कार्यवाही, इनकम टैक्स कमिश्नर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाही करते हुये इंकम टैक्स कमिश्नर को  गिरफ्तार किया है।

सीबीआइ ने इंकम टैक्स कमिश्नर संजय कुमार श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।

बर्खास्त अधिकारी ने अनुचित लाभ के लिए अपील पर पूर्व की तारीख में आदेश दिया था।

आयकर (अपील) आयुक्त नोएडा श्रीवास्तव पर जून 2019 में 104 मामलों में पूर्व की तारीख में आदेश जारी करने का आरोप था।

इसी आरोप में अधिकारी को सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया था।

सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि सभी आदेश दिसंबर 2018 में जारी किए गए थे।

इसके अलावा 13 ऐसे मामले थे जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते थे।

जांच एजेंसी ने जुलाई में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जांच एजेंसी ने श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक साठगांठ, धोखाधड़ी और जालसाजी की आइपीसी की धाराओं के अलावा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।