Breaking News

बागी 3 में एक्शन के साथ होगा टाइगर का एक और बड़ा धमाका…

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी फिल्म ‘बागी 3’ में स्पेशल डांस नंबर करने जा रही है।दिशा पाटनी ने ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल प्ले किया था। दिशा पाटनी ‘बागी 3’ में भी नजर आने वाली हैं।

दिशा फिल्म में फीमेल लीड की जगह नहीं बल्क‍ि एक डांस नंबर के लिए हैं। जल्द ही इस डांस नंबर की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। हालांकि इस डांस नंबर में दिशा अकेली होंगी या उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दिशा का यह डांस नंबर फिल्म के अहम सीन्स में से एक है। इस गाने के बाद ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी।

बताया जा रहा है कि सिटी स्टूडियो में फिल्म के डांस नंबर के लिए एक सेट तैयार किया गया है और इस डांस नंबर में बैकग्राउंड डांसर्स के साथ दिशा भी डांस करती नजर आएंगी। यह एक महत्वपूर्ण बॉलीवुड डांस नंबर है।