डब्लूडब्लूई ने बॉलीवुड दबंग सलमान खान को दी ये बेल्ट
December 22, 2019
मुंबई, डब्लूडब्लूई ने बॉलीवुड के दबंग और चुलबुल पांडेय सलमान खान को बेल्ट दी है। सलमान की बहु प्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 शुक्रवार को रिलीज हुई है। डब्लूडब्लूई ने इस फिल्म की सफलता के लिए बॉलीवुड के भाई को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक कस्टम बेल्ट भेंट की है।
डब्लूडब्लूई विश्व में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को एक कस्टम बेल्ट देती है और उन्होंने इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक कस्टम बेल्ट दी थी।
बेल्ट के साइड प्लेट्स पर सलमान का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है। सलमान ने इस साल नवम्बर में डब्लूडब्लूई के साथ उसके रॉ और स्मैकडाउन कार्यक्रम को प्रोमोट करने के लिए एक प्रोमो शूट किया था।